October 6, 2024
छात्रों के लिए आत्मरक्षक कला सीखना जरूरी है- पाखी हेगड़े

गोरखपुर। कमल सिंह बालिका इंटर कॉलेज सहजनवा गोरखपुर में एक दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन पाखी हेगड़े फाउंडेशन द्वारा कमल सिंह बालिका इंटर कॉलेज सहजनवा गोरखपुर में आयोजित किया गया, इस अवसर पर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री पाखी हेगड़े ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा छात्रों के लिए आत्मरक्षा कल सिखाना बहुत जरूरी है द्य साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम सब महिलाओं ने यह ठाना है शोषण के विरुद्ध आवाज उठाना है।

छात्रों के लिए आत्मरक्षक कला सीखना जरूरी है- पाखी हेगड़े

इस अवसर पर शिफू शिव जी और नीलेश सोनकर ने बच्चों को WING CHUN नामक सेल्फ डिफेंस आर्ट की ट्रेनिंग दी, साथ ही साथ इस अवसर पर गोरखपुर शहर के युवा कवि मिन्नत गोरखपुर व भावना द्विवेदी ने अपनी कविता से सबको मंद मुक्त कर दिया।
कॉलेज के निर्देश कैप्टन मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर पाखी हेगड़े, शिफू शिव जी, निलेश सोनकर ,अशफाक हुसैन मेकरानी, मिन्नत गोरखपुरी, मुर्तुजा हुसैन रहमानी,साबिया खातून आदि को सम्मानित किया गया।

छात्रों के लिए आत्मरक्षक कला सीखना जरूरी है- पाखी हेगड़े

इस अवसर पर आर्य एन.सिंह ,श्रीमती माधवी त्रिपाठी,संतोष कुमार सिंह, बी.के.यादव ,जनक नंदिनी यादव,सोनिया पारीक, शालिनी शुक्ला, अनुराधा यादव, रचना सिंह, नीलम तिवारी ,निधि पाठक, नीलम तिवारी, साक्षी शुक्ला, मामा मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!