सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार पुलिस ने सबया रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक पान की गुमटी के पास से 1 किलो 310 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारियां के संबंध में चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनरुद्ध कुमार क्षेत्राधिकार निचलौल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोठीभार सुनील कुमार राय के निर्देशन में आज 29 अगस्त को राजन उर्फ राम आशीष पुत्र छट्ठू उर्फ हरेंद्र चौहान उम्र 30 वर्ष साकिन सबया उत्तर टोला थाना कोठीभार के पास से 1 किलो 310 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया और स्थानीय थाना कोठीभार पर मु0 अ0 सं0 341/2023, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
अपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 010/ 2021, धारा 380, 411, 457 भादवि, मुकदमा अपराध संख्या 016/2021, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 341/2023, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उप निरीक्षक मंगला प्रसाद, हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह, कांस्टेबल संदीप कुशवाह, कांस्टेबल विजयपाल सिंह, कांस्टेबल इमरान अहमद।