December 23, 2024
Laila-Majnu Fair- ''लैला-मजनू मेला'' होगा CCTV कैमरे की निगहबानीं में, प्रशासन लगा तैयारी में, CDO ने दिया यह निर्देश

Laila-Majnu Fair बांदा (विनोद मिश्रा)। मकर संक्रान्ति के अवसर भूरागढ़ दुर्ग पर लगने वाला “लैला- मजनू नटबली बाबा मेला” CCTV कैमरे कि निगरानी में होगा। CDO वेद प्रकाश नें मेला व्यवस्था की बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्देश दिये। यह मेला 14 एवं 15 जनवरी को पूर्व की भांति मनाया जाऐगा।

Laila-Majnu Fair- ''लैला-मजनू मेला'' होगा CCTV कैमरे की निगहबानीं में, प्रशासन लगा तैयारी में, CDO ने दिया यह निर्देश

सीडिओ ने शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्गित रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि मेला स्थल का पूर्व से निरीक्षण करलें। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई जाये। मेला के दौरान बांदा-महोबा राजमार्ग पर वाहनों से लगने वाले जाम को नियंत्रित करने एवं राजमार्ग पर दुकानों ठेलों आदि के प्रतिबंध के भी निर्देश दिये।

Laila-Majnu Fair- ''लैला-मजनू मेला'' होगा CCTV कैमरे की निगहबानीं में, प्रशासन लगा तैयारी में, CDO ने दिया यह निर्देश

सीडिओ ने कहा कि केन नदी में महिलाओं के स्नान स्थल पर कपडे बदलने हेतु टेन्ट आदि की व्यवस्था की जाये। नटबली महोत्सव में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाये। भूरागढ़ दुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्मारक में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के भी निर्देश दिये। केन नदी में स्नान के दौरान आकस्मिक दुर्घटना से निपटने हेतु गोताखोरों की तैनाती एवं बोट व्यवस्था की जरूरत बताई।
मेला मार्ग की व्यवस्था की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग को सौंपी। शीतलहर से बचाव के लिये अलाव एवं प्रकाश व्यवस्था के लिये भी निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!