Laila-Majnu Fair बांदा (विनोद मिश्रा)। मकर संक्रान्ति के अवसर भूरागढ़ दुर्ग पर लगने वाला “लैला- मजनू नटबली बाबा मेला” CCTV कैमरे कि निगरानी में होगा। CDO वेद प्रकाश नें मेला व्यवस्था की बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्देश दिये। यह मेला 14 एवं 15 जनवरी को पूर्व की भांति मनाया जाऐगा।
सीडिओ ने शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्गित रखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर एवं उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि मेला स्थल का पूर्व से निरीक्षण करलें। पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स लगाई जाये। मेला के दौरान बांदा-महोबा राजमार्ग पर वाहनों से लगने वाले जाम को नियंत्रित करने एवं राजमार्ग पर दुकानों ठेलों आदि के प्रतिबंध के भी निर्देश दिये।
सीडिओ ने कहा कि केन नदी में महिलाओं के स्नान स्थल पर कपडे बदलने हेतु टेन्ट आदि की व्यवस्था की जाये। नटबली महोत्सव में 6 सीसीटीवी कैमरे लगाये। भूरागढ़ दुर्ग स्थित स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्मारक में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के भी निर्देश दिये। केन नदी में स्नान के दौरान आकस्मिक दुर्घटना से निपटने हेतु गोताखोरों की तैनाती एवं बोट व्यवस्था की जरूरत बताई।
मेला मार्ग की व्यवस्था की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग को सौंपी। शीतलहर से बचाव के लिये अलाव एवं प्रकाश व्यवस्था के लिये भी निर्देशित किया।