September 9, 2024
Landslide In Uttarkashi: दिवाली के दिन आई आपदा, निर्माणाधीन टनल में हुआ भूस्खलन, अंदर फंसे मजदूर

Landslide in Uttarkashi: Disaster struck on Diwali, landslide in under-construction tunnel, workers trapped inside.

Landslide In Uttarkashi उत्तरकाशी। दिपाली के दिन आज रविवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन के समाचार मिल रहे है, इतना ही नही सुरंग के अंदर कुल कितने मजदूर फंसे है यह साफ नही हो सका है लेकिन अन्दर 40 से ज्यादा मजूदर फंसे होने की आशंका हैं, मौके पर पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इसकी पुष्टि की है।

मिली जानकारी के अनुसार सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है, इस हादसे के बाद कंपनी की ओर से मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है, जानकारी के अनुसार, हादसा आज रविवार की सुबह 5ः00 बजे हुआ। सिलक्यारा की ओर सुरंग के द्वार से 200 मीटर की दूरी पर यह भूस्खलन हुआ है, जबकि जो मजदूर काम कर रहे थे वो वाहन द्वार के 2800 मीटर अंदर हैं।

आलवेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत तैयार की जा रही सुरंग की लंबाई 4.5 किमी है। इसमें से चार किमी तक निर्माण पूरा कर लिया गया है। पहले सुरंग निर्माण पूर्ण करने का लक्ष्य सितंबर 2023 था, लेकिन अब मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि अभी किसी की मृत्यु की सूचना नहीं है। एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!