Mafia Vinod Upadhyay Killed in Encounter लखनऊ। उत्तर प्रदेश के टॉप 61 माफिया Mafia की सूची में शामिल गोरखपुर के कुख्यात माफिया व एक लाख का इनामी विनोद उपाध्याय Vinod Upadhyay को बीती गुरूवार की रात सुल्तानपुर में एसटीफ और माफिया के बीच मुठभेड़ Encounter में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गिराया गया, माफिया विनोद उपाध्याय पर अलग-अलग जिलों के थानों में कुल 35 मुकदमें दर्ज हैं, वही गोरखपुर पुलिस ने इस माफिया पर एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात सुल्तानपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बदमाश विनोद उपाध्याय और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हो गई, पुलिस की जवाबी कार्यवाही में विनोद उपाध्याय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
विनोद उपाध्याय का नाम प्रदेश के बड़े माफियाओं में शामिल था, यह मूल रूप से मयाबाजार थाना महाराजगंज, अयोध्या का रहने वाला था, इस माफिया पर हत्या व हत्या के प्रयास के कई मुकदमें दर्ज थे।