November 30, 2024
Maharajganj: सिसवा में भीषण सड़क हादसा, दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत

Khadda News- Dead body of missing youth found in canal after four days, police engaged in action

Kadda खड्डा-कुशीनगर। साल के पहले ही दिन से ही नहर में लापता 20 वर्षीय गोलू उर्फ अभिषेक यादव का शव आज पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से ढूढ़ निकाला, पुलिस अब आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
बताते चले नये वर्ष पर एक जनवरी को दोस्तो के साथ पिकनिक मनाने के लिये खड्डा नगर के लोहिया नगर निवासी 20 वर्षीय गोलू उर्फ अभिषेक यादव बंजारी पट्टी नहर के रेलवे पुल से गिरकर लापता हो गया।

सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस को मौके पर कपड़ा व खाने पीने जे समान बरामद हुए वही ढूढ़ने का प्रयास किया गया लेकिन रात होने के कारण सफलता नही मिली।
उसके बाद से ही पुलिस लगातार एनडीआरएफ की मदद से नहर में तलाश करती रही लेकिन कुछ भी नही पता चल रहा था की आज नगर ने पानी बन्द करवा फिर तलाश शुरू हुई तो एनडीआरएफ को कामयाबी मिल गयी।
आज दोपहर बाद नहर में रेलवे ट्रेक से लगभग 50 मीटर दूर शव बरामद हुआ।

इस मामले में खड्डा थानाध्यक्ष नीरज कुमार राय ने कहा कि नहर में लापता गोलू उर्फ अभिषेक यादव के शव को बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!