सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थाना में क्षेत्र में आज मंगलवार को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है, माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट पैसा कलेक्शन कर वापस लौट रहा था कि लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया, जानकारी मिलते ही मौके पर कोठीभार पुलिस के साथ थी ASP आतीश कुमार सिंह, CO निचलौल अनिरुद्ध पटेल भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के कुइया गांव से माइक्रोफाइनेंस कंपनी का एजेंट पैसे का कलेक्शन कर वापस लौट रहा था कि बसडिला गांव के पास एक से अधिक लुटेरों ने इस घटना कों अंजाम दिया, बैग में एक करीब लगभग 1 लख रुपए बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़म्प मच गया और कोठीभार पुलिस, ASP आतिश कुमार सिंह व CO निचलौल अनिरुद्ध पटेल घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।