सिसवा बाजार-महाराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के बेलवा से सोफड़ा मार्ग पर आज दोपहर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र बेलवा चौधरी से सोफड़ा मुख्य मार्ग पर दोपहर लगभग 1:30 बजे एक ट्रैक्टर से जोड़कर गोबर खाद से भरी दो ट्राली जा रही थी सामने से आ रहा साईकिल सवार ट्राली की चपेट में आ गया जिससे घटनास्थल पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक की पहचान कोठीभार थाना क्षेत्र के ही ग्राम सोफड़ा निवासी राजेश चौरसिया पुत्र बटखरी चौरसिया के रूप में हुई, मृतक अपने घर में ही छोटी सी दुकान चलाते थे और साइकिल से सिसवा सामान लेने के लिए आ रहे थे कि रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
सूचना मिलते कोठीभार पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे कार्रवाई में जुड़ गई।