December 26, 2024
Maharajganj - घर के अंदर सड़ी अवस्था में वृद्ध की मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के शास्त्री नगर बीजापार में अपने ही घर के अंदर कई दिनों से मृत 104 वर्षीय वृद्ध की सड़ी हालत में शव मिला है, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में लग गयी।

Maharajganj - घर के अंदर सड़ी अवस्था में वृद्ध की मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका के शास्त्री नगर वार्ड बीजापार पाण्डेय टोला नहर पुल के बगल में लगभग 104 वर्षीय विजय बहादुर श्रीवास्तव पुत्र झींकू श्रीवास्तव अपने मकान में अकेले ही रहते थे, की आज दोपहर आस पास से गुजर रहे लोगो को सडे मांस की बदबू मिली, जिसके बाद सुचना पर कोठीभार वो सिसवा पुलिस पहुंची तो घर के अंदर बिस्तर पर विजय बहादुर की सड़ी अवस्था में लाश पड़ी थी।

लोगो का कहना है की मृतक विजय बहादुर यहां घर पर अकेले ही रहते थे और कई दिन बीतने पर घर से आवश्यक सामान खरीदने बाजार जाते थे, इनके परिजन बाहर बड़े शहर में रहते है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे कई कार्यवाही में जुट गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!