Maharajganj। डॉ० इफ्तिखार अहमद जावेद अध्यक्ष उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद् लखनऊ द्वारा आज महराजगंज जिले में संचालित अनुदानित/ मान्यता प्राप्त मदरसों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
डॉ० इफ्तिखार अहमद जावेद द्वारा क्रमशः मदरसा इस्लामिया अहले सुन्नत फतहुल उलूम, बढ़हरागंजन, मदरसा अहले सुन्नत गिफ्ताहुल कुरान, बैजोली, मदरसा दारूल उलूम इशायतुल इस्लाम कोटवा पिपरिया, परतावल चौक, मदरसा रियाजुल उलूम अस्सल्फिया भटगावां तरकुलवा, मदरसा रियाजुल उलूम अस्सल्फिया भटगांवा तरकुलवा, मदरसा अबूबकर सिद्दीक, तरकुलवा तिवारी, मदरसा अबूबकर सिद्दीक निस्वां, तरकुलवा तिवारी, मदरसा दारूल उलूम अरबिया हमीदिया अहले सुन्नत पनियरा खास एवं मदरसा दारूल उलूम हमीदिया निस्वां, पनियरा बाजार सहित कुल-09 मदरसों का भ्रमण किया गया। उनके द्वारा मदरसे में भ्रमण करते हुए छात्र-छात्राओं से वार्ता की गई तथा शिक्षा के स्तर को परखा गया।
अध्यक्ष द्वारा मदरसों में दीनी शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के अध्यापन पर भी जोर दिया गया। उक्त के अतिरिक्त मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा मदरसों में साफ-सफाई बढ़ाने का निर्देश भी दिया गया। मा० अध्यक्ष महोदय द्वारा कहा गया कि यद्यपि की विगत चार वर्षों में काफी सुधार हुआ है. फिर भी और सुधार की आवश्यकता है।