September 13, 2024
Maharajganj- निचलौल में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 75 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, 15 का मौके पर ही निस्तारण

Maharajganj । निचलौल तहसील सभागार में आज जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें कुल 75 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें 15 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अवशेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों/आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें और सुनिश्चित करें कि वादियों को दौड़ना न पड़े।

Maharajganj- निचलौल में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 75 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, 15 का मौके पर ही निस्तारण

जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के प्रकरणों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिकायत सुनिश्चित किया जाएगा।

Maharajganj- निचलौल में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 75 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, 15 का मौके पर ही निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, उपजिलाधिकारी निचलौल मुकेश सिंह, तहसीलदार निचलौल राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव सहित जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!