सिसवा बाजार-महराजगंज। निचलौल विकास खण्ड के कटहरी खुर्द ग्राम सभा में स्थित पोखरे पर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये जिला पंचायत सदस्य ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया है।
जिला पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 5 के सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान ने निचलौल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिये शिकायती पत्र में लिखा है कि निचलौल विकास खंड के कटहरी खुर्द ग्राम सभा में कटारी मदरहा रोड पर स्थित पोखरा जिसमें लगभग सैकड़ो घरों के पानी की निकासी होती है, इस पोखरे पर दूसरे ग्राम सभा बिसोखोर निवासी एक सरकारी कर्मचारियों द्वारा फर्जी पट्टा करवा कर कब्जा किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी लिखा है कि इस पोखरे पर 13 लोगों द्वारा फर्जी रूप से पट्टा कराया गया था जिसमें 12 लोग छोड़कर जा चुके हैं केवल यही एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया है।
उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर सरकारी कर्मचारियों और दूसरे ग्राम सभा निवासी को कटहरी खुर्द में पट्टा कैसे हो सकता है, उन्होंने अधिकारियों से पोखरे पर हो रहे अवैध कब्जा को हटाने की मांग किया है।