कोटवां-कुशीनगर। विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया के देवतहा बाली स्थित स्व० त्रियुगीनारायण दामोदर नाथ पब्लिक इण्टर कॉलेज में मिशन शक्ति अंतर्गत आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल काजल शुक्ला ने समस्त छात्र-छात्राओं को गुड़ टच/बेड टच/पोस्को एक्ट/दहेजप्रथा/घरेलू हिंसा/बाल विवाह सहित हेल्पलाइन नंबर 1076, 1090, 112, 181 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रविंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्राओं के सुरक्षा का वचन भी दिया तो वही प्रधानाचार्य राघवेंद्र पाठक ने मिशन शक्ति के उद्देश्य के बारे में चर्चा किया तथा उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का पहल किया।
इस अवसर पर एसआई गिरिजेश कुमार यादव, कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, महिला कांस्टेबल काजल शुक्ला सहित विद्यालय के उप० प्रधानाचार्य महंथी, कला विभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, विज्ञान विभागाध्यक्ष आनंद गुप्ता, हेडमास्टर महेंद्र प्रजापति, शिक्षक गोपाल सिंह, घनश्याम चौबे, अनिकेत पांडेय, इंद्रजीत प्रजापति, प्रियेश सिंह, कपिल चौहान, सुशांत, शिक्षिका सृष्टि पांडेय, गुंजा, सिद्धि, सत्यभामा, सोनिका, वंदना, प्रतिभा, स्वेता, प्रियंका, रेखा सहित सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।