सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा के लाल अंकुर अग्रवाल ने कमाल कर दिया, 42 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज करा कर न केवल सिसवा बल्कि जिले का नाम रोशन किया है।
सिसवा नगर के वार्ड नम्बर 24 चित्रगुप्त नगर सब्जी मण्डी रोड़ निवासी 37 वर्षीय अंकुर अग्रवाल ने पिछले दिनों 42 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर इण्टरनेशनल बुक वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराया है और नवागत जिलाधिकारी अनुन्य झा व पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने अंकुर अग्रवाल को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
अंकुर अग्रवाल के पिता कृष्णचन्द्र अग्रवाल की कपड़े की दुकान है और दादा स्व0 सीताराम भूत समाजसेवी थे, इन्होंने वर्ड रिकार्ड मे नाम दर्ज कर न केवल सिसवा बल्कि जिले का नाम रोशन किया है, इनके इस सफलता पर परिजन काफी खुश है और लोगों ने बधाई दिया।