October 11, 2024
Maharajganj- कोठीभार पुलिस ने की बैठक, सड़को पर नही बजेगा DJ, चुनाव आयोग के निर्देशों का करें पालन

Siswa Bazar-Maharajganj। आगामी त्यौहार के मद्देनजर शुक्रवार को कोठीभार थाना परिसर में क्षेत्र के DJ संचालको व ग्राम प्रधानों के साथ पुलिस ने बैठक कर शांतिपूर्ण तरीके से होली त्यौहार मनाने की अपील की।

Maharajganj- कोठीभार पुलिस ने की बैठक, सड़को पर नही बजेगा DJ, चुनाव आयोग के निर्देशों का करें पालन

इस दौरान कोठीभार प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि होली त्यौहार में सड़को पर डीजे नही बजेगा और चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करना आवश्यक है जैसे कही किसी प्रकार के पार्टी सम्बंधित गानों का प्रयोग नही हो। साथ मे चल रहे रमजान महीने में रोजेदारों को तहजीब को भी बनाये रखें। यह त्यौहार भाईचारे का है जिसे सभी वर्गों को मिलजुलकर मनना चाहिए। त्यौहार में किसी प्रकार का खलल डालने वालो से पुलिस सख्ती से पेश आएगी। किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें।

इस दौरान सह निरीक्षक भूपेंद्र सिंह, सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक कृष्णपाल, उमाकांत सरोज,सभासद अभिमन्यु चौरसिया, ग्राम प्रधान जितेंद्र चौधरी, बांकेलाल कुशवाहा, जितेंद्र सिंह, दीनानाथ सिंह, संदीप मल्ल, प्रदीप सहानी सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग व डीजे संचालक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!