Maharajganj- Lightning fell in Siswa, one innocent girl died, two injured after being hit.
Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। आकाशीय बिजली के चपेट मे आने से जहां एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी वही दो महिलाओं को भी बिजली ने चपेट में ले लिया, जिनका इलाज सिसवा सीएचसी में चल रहा है वही दो बकरियों की भी मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा विकास खण्ड के ग्राम खुडूरी के यादव टोला निवासी 9 वर्षीय दिव्या पुत्री मोहन चौहान, 65 वर्षीय जड़ावती पत्नी बंधन व 53 वर्षीय सुमि़त्रा पत्नी मुन्द्रीका आज रविवार को बकरी लेकर खेतों में चराने गयी थी, दोपहर लगभग 3ः30 बजे बारिश शुरू होते ही बकरियों को लेकर वापस घर जाने लगी कि रास्ते में ही आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट मे 9 वर्षीय दिव्या पुत्री मोहन चौहान, 65 वर्षीय जड़ावती पत्नी बंधन व 53 वर्षीय सुमि़त्रा पत्नी मुन्द्रीका आ गयी।
जिसके बाद एम्बुलेंश की सहायता से परिजन दिव्या को लेकर सिसवा सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही कुछ देर बाद 65 वर्षीय जड़ावती पत्नी बंधन व 53 वर्षीय सुमि़त्रा पत्नी मुन्द्रीका भी सिसवा सीएचसी पहुंची, इनको बिजली का हल्का झटका लगा है, समाचार लिखे जाने तक इनका इलाज चल रहा था।
वही इस हादसे में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बकरियों की भी मौत हो गयी है।