Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के रेलवे स्टेशन ग्राउंड पर मारवाड़ी युवा मंच शाखा सिसवा द्वारा मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान मौके पर पहुंची मेडिकल बस में डाक्टरों की टीम मौजूद रही और सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आये मरीजों की जांच कर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गयी।
मारवाड़ी युवा मंच शाखा सिसवा द्वारा रेलवे स्टेशन ग्राउंड में मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान पहुंची मेडिकल बस में डाक्टरों की टीम मौजूद रही, बस में फिजिशियन डाक्टर, आॅखों की जांच, दातों से सम्बंिधत रोग,पैथालाॅजी जांच, एक्सरे, ईसीजी की निःशुल्क सुविधाएं दी गयी।
मेडिकल शिविर में 10 रूपया पंजीकरण शुल्क था और 20-20 रूपये में एक्सरे, ईसीजी, चश्मा, साधारण जांच की व्यवस्था थी।
मेडिकल शिविर अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से शुरू हो गया जो शाम 5 बजे तक चलता रहा, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरूष पहुंचे और सुविधाओं का लाभ लिया।
इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री धीरज सिंघानिया उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अश्वनी केडिया, सुमित अग्रवाल, रामू मित्तल, विमल सिंघानिया, अभिषेक रुंगटा, विकास सिंघानिया, रमेश सरावगी, सौरभ खेतान, दिनेश भूत, अंकुर अग्रवाल, अश्वनी भालोठिया सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नगर पालिका ने की पेयजल की व्यवस्था
मेडिकल शिविर में आये लोगों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने पेयजल की व्यवस्था कराई जिसे वार्ड नम्बर 4 साहूजी नगर सभासद प्रतिनिधि बिरन प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ मौके पर मौजूद रह कर आये लोगों के लिए पेयजल उपलब्ध कराया।