November 10, 2024
Maharajganj- सिसवा में मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, दो लाख की अवैध दवाएं बरामद

Maharajganj- Raid on medical store in Siswa, illegal medicines worth two lakhs recovered

Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के ब्लाक रोड़ रायपुर तिराहे पर औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर पर छापामारी किया जो बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चल रहा था, छापेमारी में यहां से 80 प्रकार के लगभग दो लाख मूल्य की अवैध दवाएं बरामद हुई, स्वास्थ्य विभाग की इस कार्यवाही अवैध मेडिकल संचालाकों व अवैध दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर के ब्लाक रोड़ रायपुर तिराहे के पास संचालित एक मेडिकल स्टोर पर मंगलवार को औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक की टीम ने छापेमारी किया, इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक से ज़ब लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका, उसके बाद स्टोर की जांच में 80 प्रकार के लगभग दो लाख मूल्य की अवैध दवाएं बरामद की, इस के बाद मेडिकल स्टोर संचालक व पकड़ी गई दवाओं को कोठीभार थाने लाया गया।

औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक ने बताया कि बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा था, जहां दो लाख रुपये की करीब 80 प्रकार की दवाएं बरामद की गई हैं। प्रयोगशाला में जांच के लिए दवाओं का नमूने भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!