December 22, 2024
Maharajganj- सादे कपड़ों में फरियादी बन थाने पहुंच गए SP, जाने फिर क्या हुआ

Maharajganj- SP reached the police station posing as a complainant in plain clothes, know what happened next

Maharajganj महाराजगंज। अब तक आपने फिल्मों में देखा होगा किस तरीके से अधिकारी जमीनी हकीकत जानने के लिए कार्यालय में पहुंचते हैं और फिर जब उन्हें जमीनी हकीकत की जानकारी होती है तो उस पर कार्रवाई करते हैं, ऐसा ही मामला महाराजगंज में आया है।

Maharajganj- सादे कपड़ों में फरियादी बन थाने पहुंच गए SP, जाने फिर क्या हुआ

यहां नवागत पुलिस अधीक्षक सादे कपड़ों में स्वयं ही फरियादी बनकर पुरंदरपुर थाना पहुंच गए और लोगों के साथ खड़ा होकर अपनी शिकायत को बताने लगे, वही बिना वर्दी पहने ही थाने में बैठे फरियाद सुन रहे उप निरीक्षक राज रोशन कनौजिया ने उनकी फरियाद सुनी, इसके बाद अनुशासनहीनता व अनियमितता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर ही उप निरीक्षक राज रोशन कन्नौजिया को का तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

पुलिस अधीक्षक इस कार्रवाई की चर्चा पूरे जिले में हो रही है, ऐसे ही अधिकारी मौके पर पहुंच कर फरियादियों की साथ हो रहे व्यवहार और किस तरीके से उनकी समस्याओं को सुलझाया जा रहा है, जानकारी ले तो न जाने कितनों का भला हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!