September 14, 2024
Maharajganj- दो बाइकों में आमने-सामने हुई टक्कर, एक की हालत गंभीर

Maharajganj- Two bikes collide head-on, condition of one critical

Maharajganj महराजगंज। नौतनवा नगर में आज सुबह दो बाइकों में टक्कर हो गयी, जिसमें एक को गंभीर हालत में न्यू प्रा0स्वा0केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वही दो को हल्की चोटें आयी है।

मिली जानकारी के अनुसार नौतनवां नगर के मुख्य मार्ग पर अस्पताल चैराहे के पास आज बुधवार की सुबह लगभग 8ः00 बजे की यह घटना है, प्लैटिना सवार दो युवक परीक्षा देने के लिए स्कूल जा रहे थे की इसी बीच नौतनवा कस्बे के परसोहिया मोहल्ला निवासी आदित्य पल्सर बाइक से बाजार की तरफ जा रहा था कि पल्सर और प्लैटिना के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गया।

Maharajganj- दो बाइकों में आमने-सामने हुई टक्कर, एक की हालत गंभीर

इस टक्कर में पल्सर सवार आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि प्लैटिना सवार दोनों युवकों को हल्की चोटें आयी है और वह टक्कर के बाद मौके पर बाइक छोड़कर परीक्षा देनें चले गए।
वही गंभीर रूप से घायल आदित्य को न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया यहां से प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!