July 27, 2024
Meri Maati Mera Desh - स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा रैली

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानी नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया गया, नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी, उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में बच्चों व अध्यापकगण ने पुष्प अर्पित किया साथ ही 77वी0 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत विद्यालय द्वारा तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई।

Meri Maati Mera Desh

Meri Maati Mera Desh – Sterling Public Senior Secondary School took out Tiranga Yatra rally under the campaign ‘Meri Mati, Mera Desh’

रैली को सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी मंगला प्रसाद तथा विद्यालय के प्रबंधक एन0बी0पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर लोहामण्डी रोड, प्रेमचित्र मंदिर, सब्जी मण्डी, स्टेट चौक, रामजानकी मंदिर, अमरपुरवा तिराहा, गोपाल नगर होते हुए चीनी मिल रोड पर समाप्त हुआ।

इस दौरान बच्चे अपने हाथ में तिरंगा व स्लोगन लेकर चल रहे थे साथ ही जय हिन्द, बंदे मातरम, भारत माता की जय, महात्मा गाँधी, सुबाष चन्द्र बोस अमर रहे आदि नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे।

Meri Maati Mera Desh

रैली में विद्यालय के निर्देशक चंद्रशेखर पाल, प्रधानाचार्य रवीद्र सिंह, उमेश यादव, संतोष यादव, इरफ़ान अली, भूपेंद्र सिंह, मधुमिता पाल, शिल्पा, शंभू एंव जीत आदि शिक्षक एंव कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!