December 22, 2024
सिसवा ब्रेकिंग: करंट की चपेट मे आने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

खड्डा-कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के मठिया बुजुर्ग में आज शनिवार को नव निर्माणधीन एएनएम सेंटर पर काम कर रहे मजदूर की हाईटेंशन करंट की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही कार्यदायी संस्था पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Kushinagar: हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत गंभीर, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

मिली जानकारी के अनुसार खड्डा विकासखंड के ग्राम मठिया गांव की नहर के पास बने पानी टंकी के बगल में एएनएम सेंटर का निर्माण हो रहा है, इस दौरान आज शनिवार को मजदूर 45 वर्षीय जीउत पुत्र किशुन सरिया को उठा रहा था कि ऊपर से गए हाईटेंशन तार को छू गया और करंट की चपेट में आ गया , जिसे देख बचाने के चक्कर मे दूसरा मजदूर 32 वर्षीय राजू साहनी पुत्र बेचन भी करंट की चपेट में आ गया कर घायल हो गया, दोनों घायल मजदूरों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी तुर्कहा भेजा गया, जहां डॉक्टर ने जीउत को मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खड्डा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वही लोगों ने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!