
कोटवा-कुशीनगर। पूरे प्रदेश में चलाय गये पौधारोपण अभियान के तहत देवतहाबाली स्थित स्व०त्रियुगीनारायण दामोदर नाथ पब्लिक इंटर कॉलेज में भी पौधा रोपण किया गया।
बताते चले 22 जून दिन शनिवार को पूरे प्रदेश में पौधारोपण अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत देवतहाबाली स्थित स्व०त्रियुगीनारायण दामोदर नाथ पब्लिक इंटर कॉलेज में सफाई अभियान साथ पौधारोपण किया गया, इस दौरान अशोक, नीम ,सागौन, गुड़हल, यूकेलिप्टस, आम, अमरूद के साथ ही फलदार व छायादार पौधो का रोपण किया गया।
इस दौरान प्रबंधक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य राघवेंद्र पाठक, उप प्रधानाचार्य महंथी जी, कला विभागाध्यक्ष प्रवीण पांडेय,हेडमास्टर महेन्द्र प्रजापति, शिक्षक गोपाल सिंह, अनिकेत पाण्डेय, प्रियेश सिंह, घनश्याम चौबे, सुशांत विश्वकर्मा एवं छात्र बाँके, पंकज,नीलेश ,मनोहर,राहुल छात्रा रेनू, अंजू,सृष्टी, वंदना आदि मौजूद रही।