November 29, 2024
Police did Flag March in Siswa- सिसवा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

सिसवा बाजार-महराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ के निर्देशानुसार आगामी त्योहार के मदे्दनजर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कोठीभार पुलिस Police ने आज नगर के मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च निकाला।

Police did Flag March in Siswa- सिसवा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Police

Police did flag march in Siswa

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय के नेतृत्व में निकली पुलिस फोर्स नगर के ईस्टेट तिरहा, श्रीराम जानकी मंदिर, अमरपुरवा, गोपालनगर, मिरशिकारी मुहल्ला, मेन रोड़ होते हुए नगर की प्रमुख सड़कों व मुहल्लों से होते हुए निकली, इस दौरान विषम परिस्थितियों में दंगाइयों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया तथा विषम परिस्थितियों में उग्र भीड़ को नियंत्रण करने का प्रशिक्षण दिया।

Police did Flag March in Siswa- सिसवा में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
Police

प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर पुलिस फोर्स को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया गया है।
इस दौरान सिसवा पुिलस चौकी प्रभारी मंगला प्रसाद, उपनिरीक्षक विजय यादव, उपनिरीक्षक कृष्णपाल, उपनिरीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक जंगली भारती, हे0कां0 प्रमोद खरवार, हिमांशू राय, रजनीश सिंह, कां0 दुर्गेश यादव, चन्दन चौरसिया, अरूण यादव, बिरजेश राणा, अंकुर सिंह, मणिकांत पाण्डेय, पंकज कुशवाहा, विकास, धर्मपाल सिंह सहित कोठीभार थाना व सिसवा पुलिस चौकी के पुलिस बल मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!