Accident गोरखपुर। गोरखपुर के धर्मशाला ओवरब्रिज पर आज सुबह कांवरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को डम्पर ने टक्कर मार दिया, इसमें एक कावड़िए की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह कांवरियों से भरा एक ट्रैक्टर ट्राली जो सरयू नदी से जल लेकर पिपराइच स्थित शिव मंदिर जल चढ़ाने जा रहे थे की शाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मशाला ओवरब्रिज पर एक डंपर ने टक्कर मार दिया, इस टक्कर से एक कांवरिया की मौत हो गई, जिसकी पहचान 17 वर्षीय आकाश गुप्त के रूप में हुई वही दो कावड़ियों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और पांच कांवड़ियों की हल्की चोटें आई थी जिसे डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया।