सिसवा बाजार -महराजगंज। कोठीभार थाना परिसर में तैनात हेड कांस्टेबल धुरुनारायण सिंह के पदोन्नत होने पर थाना प्रभारी सतेन्द्र राय ने स्टार लगाकर उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस दौरान उन्होने बताया कि धुरुनारायण सिंह से पुलिस विभाग में कार्यरत रहे, उन्होने अबतक के कार्यकाल में अपनी ड्यूटी को बेहतर ढंग से निभाया है।
थाना प्रभारी सतेन्द्र राय ने धुरुनारायण सिंह को मुंह मीठा कराते हुए अन्य पुलिसकर्मियों को भी मिठाई खिलायी ।
इस दौरान निरीक्षक ध्यान सिंह चौहान, चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।