PPL Cricket Competition 2023 Season-4, SCC Siswa defeated Khan Hardware in the final and captured the title.
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड के ग्राम परसिया में PPL परसिया प्रीमियर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 सीजन-4 का आयोजन किया गया, जिसमें खान हार्डवेयर कम्हरिया की टीम और SCC सिसवा बाजार की टीम के बीच फाइन मैच खेला गया, फाइनल में SCC सिसवा बाजार ने बाजी मारी और खिताब पर कब्जा किया
PPL परसिया प्रीमियर लिग क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 सीजन-4 का आयोजन में कल रात पहले सेमी फाइनल मुक़ाबला हुआ जिसमें BCC बरगदवा (v/s) SCC सिसवा बाजार के बिच खेला गया, जिसमे सिसवा बाज़ार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, BCC बरगदवा पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे 6 ओवर मे 5 विकेट खो कर 38 रन बनाया और SCC सिसवा बाज़ार के सामने 39 रनो का टारगेट रखा, रनो का पिछा करते हुए SCC सिसवा बाज़ार की टीम 6 ओवर मे 5 विकेट गवा कर 38 रन बनाई जिसके बदौलत यह मुक़ाबाला बराबर हो गया।
उसके बाद 1 ओवर का सुपर ओवर का मैच खेला गया जिसमे SCC सिसवा बाजार ने पहले बैटिंग करते हुवे 1 विकेट खोकर 8 रन बनाया और BCC बरगदवा के सामने 9 रन का लक्ष्य रखा जिस में लक्ष्य का पीछा करते हुए BCC बरगदवा की टीम मात्र 5 रन ही बना सकी और यह सेमी फाइनल का मुक़ाबल SCC सिसवा बाज़ार 3 रन से जीत लिया, सेमी फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच नमन सिंह रहे जिन्होने शानदार बैटिंग करते हुवे अपने टीम के लिए अकेले 20 रन बनाये और बोलिंग करते हुवे 1 विकेट भी लिए।
वही दूसरी तरफ खान हार्डवेयर कमहरिया की टीम पहले हि फाइनल मे अपनी जगह बना चुकी थी जिसका फाइनल मुक़ाबला SCC सिसवा बाज़ार से खेला गया जिसमे SCC सिसवा बाज़ार ने टॉस जितकर खान हार्डवेयर कमहरिया को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया और खान हार्डवेयर कामहरिया की पुरी टीम 4 ओवर 5 गेंदो मे महज 10 रनो पर सिमट गई और SCC सिसवा बाज़ार के सामने 11 रनो का छोटा सा लक्ष्य रखा जिस लक्ष्य को SCC सिसवा बाज़ार की टीम ने बड़े ही आसानी से 3 ओवर 3 गेंदो मे 1 विकेट खोकर यह फाइनल मुक़ाबला जीत लिया और पहली बार PPL परसिया प्रीमियर लिग का खि़ताब अपने नाम किया, इस मैच के मैन ऑफ द सीरीज नमन सिंह रहे जिन्होंने शानदार अलराउंडर प्रदर्सन करते हुवे अपनी टीम के लिए 5 मैचों मे 37 रन बनाये और गेंदबाज़ी करते हुवे 7 विकेट भी लिए।
फाइनल मुक़ाबले के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डा. मुहम्मद मेराजुद्दीन शेख सरकार हॉस्पिटल गोरखपुर, डा. समसुज्जमा सिद्दीक़ी सरकार आई केयर गोरखपुर, अशरफ सिद्दीकी आई केयर सिसवा बाज़ार, असलम सिद्दीक़ी, अब्दुर्ररहमान हरपुर चौक परतावल, जीकरुल्लाह ग्राम प्रधाम प्रतिनिधि कुईया, प्रमोद पटेल पूर्व प्रधान कुइया, अमराजीत चौहान, गौरी शंकर, जवाहिर शर्मा, च्.च्.स्. परसिया प्रीमियर लिग के अध्यक्ष अब्दुल हफीज जिनकी आगवाई मे ये टूर्नामेंट कराया जाता है, उपाध्यक्ष अब्दुर्ररहमान, सदस्य अब्दुल रासीद, रहमत अली, अब्दुल अजीज, आरिफ अली, अमित तिवारी, विकाश चौहान, इरफ़ान, अलोक सोनी, इमरान, प्रशांत पांडेय, मक़सूद, अकबर, इंद्रजीत मौजूद रहे।