September 13, 2024
सिसवा क्षेत्र: राजबलि टोला प्राथमिक विद्यालय पर अध्यापक रहते है गायब, सभासद ने की शिकायत

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह नगर वार्ड के राजबलि टोला (खेसरारी) स्थित प्राथमिक विद्यालय पर अध्यापकों के समय से उपस्थित न होने का मामला सामने आया है, इतना ही नही इस विद्यालय मे बच्चों की संख्या में भी कागजी खेल चल रहा है, नामांकन कुछ और है लकिन उपस्थिति कुछ और है।

सिसवा क्षेत्र: राजबलि टोला प्राथमिक विद्यालय पर अध्यापक रहते है गायब, सभासद ने की शिकायत

यह आरोप चौधरी चरण सिंह नगर वार्ड के सभासद रघुबर यादव ने लगाते हुए एक शिकायती पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी को देते हुए कार्यवाही की मांग किया है।
सभासद रघुबर यादव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए शिकायती पत्र मे लिखा है कि राजबलि टोला (खेसरारी) स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक विद्यालय के समय गायब रहते हैं, जिससे अभिभावकों में असंतोष की भावना व्याप्त है और अपने बच्चों को अन्य विद्यालयों में भेजने को मजबूर हैं, आज दिनांक 25-11-2023 को समय दोपहर 01.10 बजे पर केवल अक्षय कुमार विद्यालय पर मौजूद थे और विद्यालय में केवल 24 बच्चों की संख्या उपस्थित थी।
उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!