सिसवा बाजार-महराजगंज। सामाजिस फाउण्डेशन द्वारा आयोजित पहल ज्ञान प्रतियोगिता 2023 की परीक्षा 26 नवम्बर 2023 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे होगी।
परीक्षा के लिए सिसवा बाजार में सेन्ट जोसफ स्कूल व निचलौल के विद्यालय सेंट जोसफ, मशीह सेवाश्रम एवं रामहर्ष का परीक्षा केन्द्र सेंट जोसफ स्कूल निचलौल बनाया गया है, इस दौरान विद्यार्थी अपने साथ केवल पेन और ट्रांसपेरेंट राइटिंग पैड लेकर आ सकते है, एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है।
यह जानकारी पहल संस्था के एडवोकेट गोविन्द सोनी ने दी।