September 9, 2024
अजब प्रेम की गजब कहानी, दो बच्चों की मां को भगा ले गया ग्राम प्रधान

गाजीपुर। कहते है प्यार अंधा होता है और लोग प्यार में कुछ ऐसा कर जाते है जो समाज के लिए काला धब्बा बन जाता है, यहां एक ग्राम प्रधान पर आरोप है कि उसने गांव में ही एक परिवार का आवास बनवाते बनवाते दो बच्चों की मां से इश्क कर बैठा और उसे भगा ले गया, इस मामले में महिला की सास ने पुलिस को तहरीर देकर कार्याही मांग किया है।

यह मामला है करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का, आरोप है कि ग्राम प्रधान ने गांव के निवासी एक परिवार का आवास दिया था, जिसका निर्माण एवं देख रेख करने के बहाने वह आने जाने लगा, इसी दौरान घर की बहू जो दो बच्चों की मां बताई जा रही है उससे ग्राम प्रधान की नजदीकियां बढ़ गयी, कि गुजरे 21 नवंबर की रात ग्राम प्रधान बहू को भगा ले गया, आरोप है कि बहु साथ में 65 हजार नकदी एवं आभूषण भी ले गई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!