November 21, 2024
कोहरे और गलन से बढ़ गया Chitrakoot Division का रिकार्ड तापमान, नहीं निकला सूरज

Record temperature of Chitrakoot Division increased due to fog and melting, sun did not come out

बांदा (विनोद मिश्रा)। पिछले कई दिनों से चल रही शीत लहर के बाद से ठंड का प्रकोप लगातार जारी है।रिकार्ड ठंड के साथ चित्रकूट मंडल Chitrakoot Division येलो की श्रेणी में पहुंच गया है।
हालत यह की ठंड अपने जलवे के साथ साल की विदाई कर नये साल के रंगत में बर्फीली हो गई।गरीब तबके के ऊपर ठंड का कहर जान लेवा सा हो गया है। ठंड से बचाव के लिये प्रशासनिक कवायदें गुमनामी में हैं।

कोहरे और गलन से बढ़ गया Chitrakoot Division का रिकार्ड तापमान, नहीं निकला सूरज

बांदा ,चित्रकूट ,महोबा ,हमीरपुर ठंड एवं कोहरे में अरेंज श्रेणी में पहुंच हाड़ कंपकंपवा रहा है। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचने के लिए लोग जहां गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं, वहीं बाजार से रौनक गायब है। रविवार को गलन के साथ वातावरण में धुंध तथा हवाओं से लोगों ने कड़ाके की सर्दी महसूस की। वही सर्द हवाओं की वजह से शाम होते ही फिर से सर्दी का सितम बढ़ रहा है।

कोहरे और गलन से बढ़ गया Chitrakoot Division का रिकार्ड तापमान, नहीं निकला सूरज

हाड़ कंपाने वाली सर्दी से आम जनमानस का जीना दुश्वार बना हुआ है। वही ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकले और जो भी जरूरी काम से बाहर निकले, वे लोग खुद को गरम कपड़ों से ढके नजर आए। सर्दी के कारण दुकानों पर ग्राहकों की आमद कम हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!