औरैया। औरैया जिले के सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम प्रधान की हत्या मामले में पुलिस ने स्थानीय एक पत्रकार सहित सात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है।
बताते चले सदर कोतवाली के गाँव शहबदिया में बुधवार की रात ग्राम प्रधान की धारदार हथियार से हमला करने के बाद गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, इस मामले में मृतक के भाई ने गांव निवासी एक पत्रकार को मुख्य आरोपी बनाते हुए सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने इनमे से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जब कि पांच लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है, इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।