December 22, 2024
Siswa Breaking : ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की हुई मौत

सिसवा बाजार-महराजगंज। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग Gorakhpur-Narkatiaganj Rail Route पर सिसवा व घुघली रेलवे स्टेशन के बीच आज सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी, सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Siswa Breaking

Siswa Breaking : One person died after being hit by a train

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा बाजार व घुघली रेलवे स्टेशन के बीच बरवा के सामने रेलवे ट्रेक पर आज सुबह लगभग 9 बजे एक व्यक्ति की ट्रेन से कटी लाश लोगों ने देखी, बताया जा रहा है कि घुघली से सिसवा की तरफ आ रही माल गाड़ी की चपेट में आ गये, सूचना मिलते ही मौके पर कोठीभार पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान बगल के ही बरवासालिकराम सरोजनी नगर वार्ड नम्बर 9 निवासी 48 वर्षीय रामकेवल पुत्र भग्गन पासी के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!