सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका क्षेत्र अन्तर्गत शवदाह स्थलों की सफाई के साथ ही बैठने के लिए कुर्सीयां लगाई जा रही है, इसी क्रम में खेखड़ा स्थित शवदाह स्थल की सफाई करने के साथ ही कुर्सियों को लगाया गया है।
उक्त जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने देते हुए कहा कि शवदाह स्थलों पर जब लोग शव लेकर पहुंचते हैं तो वहां साफ-सफाई नही रहती है वही उन्हे बैठने की व्यवस्था न होने से काफी परेशानियां होती है ऐसे में नगर पालिका द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में पड़़ने वाले शवदाह स्थलों की साफ-सफाई कराने के साथ ही कुर्सियों को लगाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे दाहसंस्कार के दौरान शवदाह स्थलों पर पहुंचने वालों को परेशानी न हो और वह आराम से बैठ सकें।
उन्होंने कहा कि खेखड़ा स्थित शवदाह स्थल की साफ-सफाई करने के साथ ही कुर्सियां लगाई गयी है, और क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य शवदाह स्थ्लों की सा-सफाई व कुर्सियों को लगाने का कार्य चल रहा है।