September 13, 2024
Chhitauni-Tamkuhi Rail Project - छितौनी-तमकुही रेल परियोजना- खूब छला नेताओ ने, मिलता रहा आश्वासन, नही मिला पैसा

छितौनी-कुशीनगर। पनियहवा, छितौनी तमकुही रेल परियोजना Chhitauni-Tamkuhi Rail Project के लिये इस बार भी जारी अंतरिम बजट में एक रुपया भी आवंटित नहीं हुआ है, जबकि इस रेल परियोजना के लिए इस क्षेत्र के लोग एक संघर्ष समिति बनाकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं, इतना जरूर है इस क्षेत्र के लोगों और संघर्ष समिति के लोगों को आश्वासन जरूर मिलता रहा लेकिन आश्वासन के अलावा चवन्नी भी इस परियोजना को नसीब नहीं हुई है।

Chhitauni-Tamkuhi Rail Project - छितौनी-तमकुही रेल परियोजना- खूब छला नेताओ ने, मिलता रहा आश्वासन, नही मिला पैसा
Chhitauni-Tamkuhi Rail Project

बताते चलें पनियहवा से छितौनी तमकुही रेल परियोजना जो लगभग एक दशक से बंद पड़ी है जिसके कारण छितौनी का व्यापार पूरी तरह जहां उजड़ चुका है, वही इस रेल परियोजना के शुरू होने पर यूपी और बिहार सहित तमाम गांव में विकास की किरण देखने को मिलेगी, इतना ही नहीं इस रेल परियोजना के निर्माण से इस क्षेत्र में बाढ़ बचाव का भी इंतजाम हो जाएगा लेकिन दशक भर बीत जाने के बाद भी अब तक इस रेल परियोजना को ठंडा बस्ते से बाहर नहीं निकाला जा सका।

Chhitauni-Tamkuhi Rail Project - छितौनी-तमकुही रेल परियोजना- खूब छला नेताओ ने, मिलता रहा आश्वासन, नही मिला पैसा
Chhitauni-Tamkuhi Rail Project

बन्द पड़ी छितौनी तमकुही रेल परियोजना की शुरुआत के लिए यहां के लोगों ने संघर्ष समिति का गठन किया जो लगातार इस परियोजना को चालू करने के लिए क्षेत्रीय नेताओं से लेकर दिल्ली तक आवाज बुलंद करी है।
अभी पिछले दिनों संघर्ष समिति के लोगो ने सांसद विजय कुमार दुबे के साथ रेल मंत्री से मुलाकात भी किया जहां आश्वासन भी मिला कि बजट में परियोजना के लिए धन आवंटित होगा लेकिन वही हुआ जो दशकों से होता रहा है।

भाजपा के PM, CM, MP व MLA फिर भी परियोजना को नही मिला धन
छितौनी तमकुही रेल परियोजना के लिये संघर्ष समिति के साथ जनता संघर्ष कर रही है, केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है, कुशीनगर के सांसद व खड्डा के विधायक भी भाजपा के ही है, फिर भी इस बजट में इस रेल परियोजना के लिये धन का आवंटन नही होने से लोगो मे रोष है, लोगो का कहना है कि विधायक, सांसद के साथ प्रदेश और केंद्र में सरकार होने के बाद भी अगर बजट जारी नही हुआ फिर कब जारी होगा।

Chhitauni-Tamkuhi Rail Project - छितौनी-तमकुही रेल परियोजना- खूब छला नेताओ ने, मिलता रहा आश्वासन, नही मिला पैसा

वोटो का करेंगे बहिष्कार
छितौनी तमकुही रेल परियोजना के लिये बजट जारी नही होने पर लोगो में काफी नाराजगी है और नाराजगी इतनी है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में बहिष्कार का निर्णय लेने लगे हैं, उनका कहना है कि हम वोट विकास के लिये देते हैं लेकिन उन्हें अबतक आश्वासन के सिवा कुछ नही मिला, अब हमें आश्वासन नही चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!