September 13, 2024
एम्बुलेंस 108 के कर्मचारियों ने हार्ट के मरीज की बचाई जान, हो रही सराहना

सिद्धार्थनगर। एम्बुलेश 108 के कर्मचारियों ने आज हार्ट अटैक के एक मरीज को रास्ते में डाक्टर की सलाह पर अम्बू करते हुए जिला अस्पताल पहुंचें जहां उसकी जान बची, परिजनों ने इसकी सराहना की है।

एम्बुलेंस 108 के कर्मचारियों ने हार्ट के मरीज की बचाई जान, हो रही सराहना


बताया जाता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उसका बाजार से एक मरीज रीना पत्नी ओमप्रकाश को अचानक हार्ट अटैक का दौरा पड़ा डाक्टर के द्वारा जिला अस्पताल के लिए रेफेर किया गया, तत्काल मौके पर्र 108 की एम्बुलेंस पहुंची और जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर के लिए जाते समय रास्ते मे डॉक्टर की सलाह लेते हुए अम्बू करते हुए टेक्निसियन घनश्याम शुक्ला और पायलट मनीष कुमार तिवारी ने मरीज को जिला अस्पताल सुरक्षित भर्ती करवाया।
एम्बुलेश के कर्मचारियों के इस कार्य की मरीज के घर वालो ने बहुत ही सराहना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!