September 13, 2024
मलवरी कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू

सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानी नगर के कोठीभार थाना रोड स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में आज शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, इस दौरान खेल मैदान पर खिलाड़ियों में जबरदस्त ऊर्जा का संचार देखने को मिला।

मलवरी कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गायक अमित अंजन और मलवरी कान्वेंट स्कूल की प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर खेल-कूद का शुभारंभ किया, जिसमें बिस्किट रेस, शूज रेस, बैलून रेस, निडिल रेस, पजल गेम, खो-खो, कबड्डी, लूडो, कैरम व शतरंज आदि खेल शामिल थे।

मलवरी कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू

इन खेलों में प्रथम दिवस प्रथम स्थान स्वरा जायसवाल, वैष्णवी, वासु सिंह, जैनब फातिमा, करन जायसवाल, समृद्धि मद्धेशिया, अमूल्य केसरी, प्रशष्टि, अफीरा, शोहेब खान, द्वितीय स्थान पखंुडी पांडे, वासु चैधरी, अश्विका सिंह, हिमांशु गुप्ता, संकल्प शाही, आरुषी गुप्ता, आयान सिद्दीकी, पल्लवी तथा तृतीय स्थान सृष्टि केशरी, अथर्व गुप्ता, निविषा अग्रवाल, देव कश्यप, तेजस्विनी खरवार, प्राची जायसवाल, पार्थ केशरी, आरोही जायसवाल, अवनी सोनी, यश्वी सिंह, विनायक कसौधन, प्रांजल सिंह, पलक गुप्ता, रिशिका केशरी, अनन्या मोदनवाल, अभिज्ञान पटवा, उत्सव जायसवाल, प्रशान्त गुप्ता, मीहल पाण्डेय, सान्ची अग्रवाल, विवेक जायसवाल आदि बच्चों ने स्थान प्राप्त कर अपने हुनर का लोहा मनवाया।

मलवरी कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!