December 23, 2024
सिसवा नगर पालिका: इसे जुनून कहें या जज्बा, अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल बारिश में भींगते पहुंचे असमन छपरा व अमडीहा, मृतक के परिजनो से की मुलाकात

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल आज बारिश के भींगते हुए अपने समर्थकों के साथ असमन छपरा व अमडीहा पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया, इसके बाद क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देखने के बाद जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुनने के बाद निस्तारण कराया।

सिसवा नगर पालिकाः इसे जुनून कहें या जज्बा, अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल बारिश में भींगते पहुंचे असमन छपरा व अमडीहा, मृतक के परिजनो से की मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के असमन छपरा व अमडीहा में आज सुबह एक-एक व्यक्ति के निधन की जानकारी मिलते ही अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल अपने समर्थकों के साथ मृतक के परिजनों से मिलने निकल पड़े, उस दौरान बारिश हो रही थी लेकिन बारिश की परवाह न करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल असमन छपरा व अमडीहा पहुंचे और मृतक परिजनों से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दिया।

सिसवा नगर पालिकाः इसे जुनून कहें या जज्बा, अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल बारिश में भींगते पहुंचे असमन छपरा व अमडीहा, मृतक के परिजनो से की मुलाकात

इसे जूनून कहें या जज्बा, क्यों कि मौसम कैसा भी हो अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल का कदम रूकता नही और लोगों से मिलने निकल पड़ते है, यह कहानी एक दिन की नही बल्कि हर रोज की है, हर सुबह क्षेत्र के लोगों से मिलना, किसी की मौत की जानकारी मिलते ही वहां पहुंच कर परिजनों से मिल कर सांत्वना देने के साथ ही जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने के बाद निस्तारण करना एक जज्बा ही तो है, अध्यसक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल के इस जज्बे की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है, कि अबतक ऐसा जनप्रतिनिधि क्षेत्र को नही मिला था जो हर रोज जनता से मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!