Malwari Convent School Siswa सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्कूलों में लगने वाले विज्ञान प्रदर्शनी science exhibition का बड़ा ही महत्व होता है और इन्ही छोटे-छोटे मासूम बच्चों में आगे चलकर कोई बड़ा वैज्ञानिक निकालकर देश की सेवा करता है।
Siswa News-Science exhibition held in Malwari Convent School, children displayed their talents.
मलवरी कान्वेंट स्कूल Malwari Convent School में आज विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा प्रथम से कक्षा आठवी तक के छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न मॉडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम के देवासी शाही ने फूड पिरामिड, वैभवी ने वाटर साइकल, देव कश्यप ने क्लीन वॉटर, कक्षा द्वितीय से सान्वी जायसवाल ने सोलर सिस्टम, सान्वी भालोटिया ने स्मार्ट डस्टबीन, पार्थवी अग्रवाल ने स्मार्ट सीटी, कक्षा तृतीय से हसन अली ने वैलकेनो, सांची अग्रवाल ने स्मार्ट शू, अदीबा गुफरान ने डे एण्ड नाइट, कक्षा चतुर्थ से शांभवी जायसवाल ने एयर पॉल्यूशन, मीहल पांडे ने वॉटर डिस्पेंसर, आन्या जायसवाल ने सीटी मॉल, शशांक ने पावर बैंक तथा अन्य कक्षा के तान्या विश्वास ने वॉटर डिस्पेंसर, शुभ जायसवाल ने सोलर पैनल, ओम जायसवाल ने स्मार्ट ग्लास, दिव्यांका शाही ने ग्लोबल वार्मिंग, समृद्धि जायसवाल और ओमाक्षी जायसवाल ने सोलर एम्सप्लेनेशन, ईशा जायसवाल, आस्था जायसवाल, आराध्या पांडे ने रोबोट, प्रांजल मद्धेशिया ने स्मार्ट ग्लास फॉर ब्लाइंड पर्सन आदि में लगभग 120 प्रोजेक्ट शामिल थे, इन बच्चों ने आज विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर अपने कलाओं का प्रदर्शन किया।
इस दौरान मलवरी कान्वेंट स्कूल की प्रधानाध्यापिका शुभ्रा सिंह जायसवाल एवं विद्यालय की अध्यापिका सत्य जायसवाल, अफशा अंसारी, अंशिका जायसवाल, प्रीति जायसवाल, दीपा मद्धेशिया, दिव्यांशी केडिया तथा अध्यापक अशोक चौरसिया, कुलदीप मद्धेशिया, सूरज केसरी, संदीप गुप्ता, जवाहर प्रजापति आदि के निरीक्षण में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल समापन हुआ।
वही इस विज्ञान प्रदर्शनी में उपस्थित अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलो की बहुत ही सराहना की।