December 3, 2024
SKSD सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के भुजौली स्थित SKSD सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीस दिनों तक चले विशेष ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आज समापन एवं प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में 50 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, प्रतिभागी छात्र छात्राओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले,अंश ,अंश प्रताप, गौरव जयसवाल, आकांक्षा, समृद्धि, अंजलि, मुस्कान, जानवी सिंह, साक्षी,शुभांसी ,अंशिका, साहिल अली, आराध्या, श्रेया, रिया, आर्यन ,आंसी, नैना, शिवम,अनमोल, नरेंद्र,आदित्य,अन्या, ऋषिका, फलक ,विशाल,अदिति, सृष्टि, मधु ,सखी, गौरी, सृष्टि, अंजलि अनामिका,आकृति,शिवानी,साक्षी, वर्सन निकुंज, पलवी रहे।

इस दौरान कालेज के प्रबन्धक प्रसांत सिंह ने अपने संबोधन मे कहा कि आज के परिवेश में आत्म सुरक्षार्थ व शरीर को फिट रखने के लिए ताइक्वांडो खेल सभी बच्चों के लिए बहुत ही कारगर है छात्राओं के लिए वरदान समान है जिससे व अपनी आत्म रक्षा कर सकती हैं। महराजगंज जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दे कर सम्मानित किया।
बतादें कि इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आत्म रक्षा का गुर सिखाना था और बेहरत स्वास्थ्य के साथ खेल मे कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करना है, ग्रामीण अंचल के इस कालेज से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त किया जो कि अत्यंत सराहनीय है।
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान सिसवा ताइक्वान्डो ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज राहुल राय, उप प्रधानाचार्य श्री दीपक जयसवाल ,अरुण कुमार अभय सिंह,अविनाश गुप्ता , दीपक गुप्ता, डी एन पांडेय, शिवालिक सिंह ,क्षमा चौधरी ,सोनाली जायसवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!