
Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित St. Andrew’s College में बी0ए0, बी0एस-सी0, बी0काम0 एवं विधि तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा एम0ए0, एम0एस-सी (समस्त पाँच विषय) एवं बी0एड0 तृतीय सेमेस्टर 2024-25, संस्थागत के समस्त विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सूचना है।
समस्त विद्यार्थी अपना पंजीकरण काउण्टर सं0 13 पर दिनांक 15-07-2024 से 18-07-2024 तक अवश्य करा लें।
अन्यथा वे परीक्षा से वंचित हो जाएंगे जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायी स्वयं विद्यार्थी होंगे।
यह जानकारी कॉलेज द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दिया गया है।