सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द मे आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिक्षक के उपस्थिति में विद्यालय के बच्चों,शिक्षक एवं कर्मचारीगण ने अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग किया।
इस दौरान प्रबंधक एन०बी० पाल ने कहा कि योग के महत्व और स्वास्थ्य लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हैं। शरीर को निरोग रखने के लिए योग का महत्वपूर्ण योगदान है। इसे प्रतिदिन करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा।
इस अवसर पर रविन्द्र सिंह, संजय सिंह, शिव शंकर, संतोष यादव, रंजीत सिंह,उमेश यादव, शिल्पा, आदि शिक्षक एवं कर्मचारी गण तथा बच्चें उपस्थित थे।