सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भूतपूर्व छात्रा श्रुति जायसवाल पुत्री आलोक जायसवाल ने पहले प्रयास में ही भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय (मर्चेंट नेवी) चेन्नई में चयनित होकर विद्यालय व् क्षेत्र का नाम बढाया है, श्रुति विद्यालय की होनहार छात्रा थी तथा कक्षा नर्सरी से लेकर दसवीं तक की शिक्षा विद्यालय से ग्रहण की।
प्रबंधक एन0 बी0 पाल ने श्रुति की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा की श्रुति विद्यालय की मेहनती बच्चों में से एक थी तथा विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अव्वल स्थान प्राप्त करती थी, विद्यालय सदैव से ही विधार्थियों के अच्छी शिक्षा के लिए प्रयासरत है ताकि वे सफलता के शिखर पर पहुँच सकेंप्।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने श्रुति जायसवाल को शुभकामनाएं दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।