खड्डा बाजार -कुशीनगर। सरस्वती देवी महाविद्यालय खड्डा बाजार में स्नातक भाग तीन ( सत्र – 2022- 23) के 452 छात्र/छात्राओं को सांसद कुशीनगर विजय कुमार दूबे द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme के अंतर्गत स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य दीपक कुमार मिश्र ने आगंतुक मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद कुशीनगर ने अपने उद्बोधन में छात्रध्छात्राओं को विकसित भारत के निर्माण हेतु आगे आने का आवाहन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ निलेश मिश्र ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में युवा छात्रों के उत्थान हेतु सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में तकनीकी सशक्तिकरण की आवश्यकता को रेखांकित किया।
इस अवसर पर जिला कुशीनगर भाजपा खड्डा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश तिवारी, नगर पंचायत खड्डा के वरिष्ठ नेता दुर्गेश्वर वर्मा , महाविद्यालय के शिक्षक डॉ अजीत शुक्ल, विभा सिंह, दीपक शास्त्री, गौरव त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में डीजीशक्ति योजना के नोडल अधिकारी श्री दीपक शास्त्री रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री बृजेश उपाध्याय ने किया।