Maharajganj सिसवा बाजार-महाराजगंज। सुहेल अंसारी और सोहेब अंसारी कभी अपने पैरों से दौड़ा करते थे लेकिन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक बीमारी से आज चलने को मजबूर है, अब यह दोनों भाई बिस्तर पर पड़े रहते हैं, इनके इलाज के लिए करोड़ों रुपए की आवश्यकता है, ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों को भरोसा दिया है कि वह इलाज के लिए फाइल तैयार करें जहां तक हो सकेगा सरकार मदद करेगी।
सिसवा नगर के वार्ड नंबर 5 छावनी टोला निवासी फैज मोहम्मद अंसारी के दो बेटे सुहेल अंसारी व सोहेब अंसारी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (लकवाग्रस्त) नामक बीमारी से पीड़ित है, जिसकी दावा कराते- कराते उनके परिजन आर्थिक रूप से काफी कर्जदार हो गए है।
ऐसे में फैज मोहम्मद अंसारी आने दोनो बच्चों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर जनता दरबार में फरियाद किया, जिसपर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से बच्चों के इस बीमारी के लिए पूरी फाइल तैयार कराने व सरकार द्वारा हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया गया।
फैज मोहम्मद अंसारी ने बताया कि डॉक्टर ने कहा कि लाखों में किसी एक यह बीमारी होती है और इसकी करोड़ों रुपए की सुई आती है, फैज मोहम्मद अपने दोनों बच्चों के इस बीमारी से काफी परेशान है, हालात यह है कि दोनों बच्चे हिल डुल भी नहीं सकते हैं, ऐसे में यह हर समय अपने बच्चों के साथ रहकर उनकी सेवा व इलाज में परेशान हैं।