September 14, 2024
UP Board Result 2024 - Chokhraj Tulsyan Inter College के 4 विद्यार्थियों ने प्रदेश तो 4 ने जिले में बनाया स्थान

UP Board Result 2024 – 4 students of Chokhraj Tulsyan Inter College made it to the state and 4 made it to the district.

UP Board Result 2024, UP Board Result 10th & 12th, UP Board

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने आज यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा के आये परिणाम में प्रदेश से लेकर जिले तक अपना परचम लहराया हैं, इण्टरमीडिएट के 4 विद्यार्थियों ने प्रदेश तो वहीं 4 जिले में स्थान प्राप्त किया हैं।

UP Board Result 2024 - Chokhraj Tulsyan Inter College के 4 विद्यार्थियों ने प्रदेश तो 4 ने जिले में बनाया स्थान
कुमारी पीहू जायसवाल

इंटरमीडिएट में कुमारी गोल्डी यादव, कुमारी मुस्कान कुशवाहा व कुमारी पीहू जायसवाल ने 96.60 प्रतिशत अक प्राप्त कर प्रदेश मे 7वां व जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया, कुमारी अनुप्रिया चौधरी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 8वां व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया, इसके साथ ही कुमारी पायल मोदनवाल ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 5वां, कुमारी शिखा सिंह ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 8वां, संदीप चौरसिया ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 9वां व अदिति पांडेय ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में 10 वां स्थान प्राप्त किया।

UP Board Result 2024 - Chokhraj Tulsyan Inter College के 4 विद्यार्थियों ने प्रदेश तो 4 ने जिले में बनाया स्थान
कुमारी अनुप्रिया चौधरी

इसी तरह हाईस्कूल में मुकेश यादव ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में स्थान बनाया इसके साथ ही विद्यालय के तमाम विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किया।
आज हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के आये परिणाम के बाद विद्यालय में मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाई गयी, विद्यालय के प्रधानाचार्य गजानन्द मणि त्रिपाठी ने कहा विद्यार्थी व अध्यापको की मेहनत व लगन ने आज विद्यालय का नाम रोशन किया हैं, विद्यार्थी पढ़ने पर ध्यान दें तो परिणाम और बेहतर मिलेंगे इसके साथ ही विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!