July 3, 2024
UPPCS J 2022 Result: निशी गुप्ता बनी जज, रोशन किया शहर का नाम

UPPCS J Result: कानपुर। निशी गुप्ता ने पीसीएस-जे की परीक्षा टॉप कर परिवार की पहली जज बन गयी और शहर का नाम रोशन किया, जब कि निशी गुप्ता की बड़ी बहन शिवानी गुप्ता और छोटा भाई यश गुप्ता ने आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग की और अब नौकरी कर रहे हैं।

निशी ने 10वीं व 12वीं की पढा़ई फातिमा कांवेंट से की है। उनको 10वीं 77 फीसदी और 12वीं में 92 फीसदी अंक आए थे। निशी कहती हैं कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से BA-LLB की पढ़ाई की, 2020 में BA-LLB पास करने के बाद LLM में दाखिला लिया और 2022 में डिग्री पूरी की।

लाजपत नगर निवासी व्यापारी निरंकार गुप्ता और मां रेखा गुप्ता की बेटी निशी गुप्ता ने राजस्थान पीसीएस-जे और मध्य प्रदेश पीसीएस-जे भी दिया था। दोनों जगह एक-एक अंक से चयन रुक गया था। लेकिन इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी। निरंकार गुप्ता कहते हैं कि मैं और पत्नी बहुत अधिक नहीं पढ़े हैं, लेकिन बच्चों को पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!