Viksit Bharat Sankalp Yatra सिसवा बाजार-महराजगंज। भजन व लोकगीत गायक वीरसेन सूफी उभरते हुए एक कलाकार है इनकी आवाज का जादू विकसित भारत संकल्प यात्रा Viksit Bharat Sankalp Yatra में देखने को मिला, वीरसेन सूफी अपनी टीम के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान भजनों व लोकगीतों से उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर देते।
भजन व लोकगीत गायक वीरसेन सूफी के टीम में आर्गन पर राजेश, पैड पर जय प्रकाश व ढोलक पर संजय पाण्डेय है जो उनके गाने वाले गानों पर साथ देते हैं, इनकी आवाज का जादू विकसित भारत संकल्प यात्रा में देखने को मिला, सिसवा विकास खण्ड, घुघली व मिठौरा विकास खण्ड में अबतक सौ से उपर ग्राम सभाओं में हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके वीरसेन सुफी भजनोें के साथ लोकगीत गाते रहे ऐसे में उपस्तिथ लोग उनके गाये भजनों व लोकगीतों पर झूमते रहे।