सिसवा बाजार-महराजगंज। महराजगंज लोकसभा में सातवे चरण में चुनाव होने वाला है, ऐसे में दैनिक भास्कर अखबार की टीम ने जिलाधिकारी अनुनय झा के दिशा निर्देश में 5 दिवसीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जो जनपद के पांच विधान सभा में होना सुनिश्चित हुआ है जिसके क्रम में आज सिसवा नगर पालिका से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी जो नगर के मुख्य रास्तो से होकर रेलवे स्टेशन ग्राउंड में समाप्त हुई।
आज निकली मतदाता जागरूकता रैली में प्रेमलाल सिंघानिया कन्या इंटर कालेज व चोखराज तुलस्यान विद्या मन्दिर की छात्राओं के साथ शासन प्रशासन व नगर पालिका कर्मचारी के साथ भारत स्काउट्स गाइड्स के सहयोग से नगर पालिका से गोपाल नगर होते हुए सब्जी मंडी के रास्ते पूरा नगर भ्रमण करते हुए रेलवे स्टेशन ग्राउंड पर समाप्त हुई।
आज निकली मतदाता जागरूकता रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ राय, निचलौल तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव , अधिशासी अधिकारी शैलेश गुप्ता, व नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल से हरि झंडी दिखा कर रैली रवाना किया।
जागरूकता अभियान को लेकर नगरवासियों में उत्साह देखने को मिला, वही प्रेम लाल सिघानिया इण्टर कालेज और चोखराज तुलस्यान इंटर कालेज के 200 बच्चो द्वारा स्लोगन बोल कर लोगो को जागरूक किया।
इस दौरान अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल , जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय और तहसीलदार राजेश श्रीवास्तव ने बताया की दैनिक भास्कर अखबार के बैनर तले जो यह जागरूकता अभियान चल रहा है यह काफी सराहनीय है हम सभी को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जो देश व समाज के लिए प्रेरित हो, वही प्रधानाचार्य शशिकला सिंह ने बताया की दैनिक भास्कर का पहल काफी सराहनीय है समाज में एक मतदाता को जागरूक के लिए कदम उठाया है हम सभी अग्रणी है।