July 27, 2024
Weather Update- ठंड तोड़ रही रिकॉर्ड, सर्दी से कांपे लोगों के हाड़, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update- Cold is breaking records, people’s bones tremble due to cold, Meteorological Department issued alert

Weather Update बांदा (विनोद मिश्रा)। जिले में बुधवार को सर्दी ने जनवरी माह के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।वहीं, मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है।

Weather Update- ठंड तोड़ रही रिकॉर्ड, सर्दी से कांपे लोगों के हाड़, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जनवरी माह में सर्दी पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। बुधवार की ठंड ने पिछले छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अधिकतम तापमान गिरते हुए 12.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सर्दी के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। बाजारों में रौनक कम रही। जरूरतमंद लोग ही बाहर निकले। मौसम विभाग ने अभी 48 घंटे तक कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। 12 जनवरी से थोड़ी राहत मिल सकती है। सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन का तापमान लगातार गिर रहा है।

Weather Update- ठंड तोड़ रही रिकॉर्ड, सर्दी से कांपे लोगों के हाड़, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पिछले छह साल में दस जनवरी सबसे सर्द रहने के साथ-साथ इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा। बुधवार को सुबह से ही शीतलहर ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। शाम तक शहरवासी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की मार झेलते रहे। दिन में सूरज के दर्शन तो हुये पर राहत नहीं दे सके। शाम के बाद ही कोहरे की चादर भी बिछ गई।
मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 12.1 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। 24 घंटे में दिन के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!